#Visuals of sea plane Prime Minister Narendra Modi will be travelling in, from Sabarmati River in Ahmedabad to Dharoi Dam shortly #Gujarat . PM Narendra Modi will cap his month-long high-decible campaign for Gujarat elections with journey aboard a seaplane from Sabarmati river to Dharoi dam in Mehsana district, the first-ever flight by such an aircraft in the country. After landing, the PM will proceed by road to the revered Ambaji Temple in North Gujarat, which goes to the polls on Thursday.
देश के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री समुद्र में उतर रहा है.. जब मोदी को रोड शो की इजाजत नहीं मिली तो देश के प्रधानमंत्री आज समुद्र के रास्ते प्रचार के लिए उतर गए... नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में साबरमती नदी से मेहसाना जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन से अंबााजी के दर्शन करने पहुंचे... आपको बता दें कि देश में इस तरह के विमान में यह पहली उड़ान है, पीएम उसी प्लेन से वापस भी लौटेंगे... इस बारे में पीएम मोदी ने सोमवार को ही चुनावी रैली में ही कह दिया है...